कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
झाझा/जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के यक्षराज मंदिर के पास से एक दुर्दांत अपराधी को कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उक्त अपराधी जमुई पुलिस के साथ बांका पुलिस की भी नींद हराम कर रखा था. गिरफ्तार अपराधी बांका जिलान्तर्गत बेलहर […]
झाझा/जमुई : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के यक्षराज मंदिर के पास से एक दुर्दांत अपराधी को कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. उक्त अपराधी जमुई पुलिस के साथ बांका पुलिस की भी नींद हराम कर रखा था. गिरफ्तार अपराधी बांका जिलान्तर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के सरदारा गांव का मनोज यादव है.
एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि झाझा शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से यक्षराज पहाड़ी के मंदिर के पास कुछ दुर्दांत अपराधी का जमाबड़ा है. तभी एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ के अलावा झाझा थाना के एसआई दिनेश कुमार, सुमन चौधरी पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि बनजमा गांव के प्रकाश यादव, गुड़ियारा के किशुन सोरेन, सरदारा गांव का कपिलदेव यादव उर्फ लिट्रा भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार मनोज यादव पर शिक्षक से रंगदारी मांगने, बीएसएनल का टावर उड़ाने, चौकीदार के साथ मारपीट के अलावा कई आपराधिक मुकदमा झाझा व बेलहर थाना में है. उन्होंने बताया कि जल्द फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.