profilePicture

पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सीएस ने दिये आवश्यक निर्देश

जमुई : 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सिविल सर्जन डा सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए सिविल सर्जन डा श्री सिंह ने कहा कि पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:05 AM

जमुई : 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सिविल सर्जन डा सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए सिविल सर्जन डा श्री सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है. इस अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष के लगभग तीन लाख 49 हजार 64 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी.

इसके लिए घर घर जाकर दवा पिलाने वाले 760 टीम, 88 ट्रांजिट टीम तथा चार मोबाइल टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक चार से पांच टीम पर नजर रखने के लिए कुल 275 पर्यवेक्षक को लगाया गया है और प्रत्येक टीम में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा या एएनएम को रखा गया है. टीम के सदस्यों द्वारा 17 से 21 सितंबर तक शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को घर-घर घूम कर और सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे बस डिपो, चौक चौराहा तथा रेलवे स्टेशन पर शिविर लगाकर दवा पिलाई जायेगी.

पल्स पोलियो अभियान के दौरान नवजात बच्चों, खानाबदोश समुदाय के बच्चो, नदी, पहाड़, जंगल तथा ईंट भट्ठा के आस पास रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना हैं. अभियान के दौरान एक भी बच्चा या एक भी टोला छूटने ना पाये. इसका पूरा ध्यान रखना है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा कुमार विनोद, अपर सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा विजयेंद्र सत्यार्थी,

अस्पताल उपाधीक्षक डा नौशाद अहमद जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अंजनी कुमार सिन्हा के अलावे सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version