जर्जर भवन में काम कर रहे हैं कृषि कर्मी

रहता है हादसे का भय जमुई : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला के भवन में वर्तमान समय में प्रखंड कृषि कार्यालय का संचालन हो रहा है. वर्तमान समय में कृषि कार्यालय के दो हॉल व एक कमरा का कार्यालय बिल्कुल जर्जर हो चुका है व तीनों कमरा में जगह जगह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:07 AM

रहता है हादसे का भय

जमुई : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला के भवन में वर्तमान समय में प्रखंड कृषि कार्यालय का संचालन हो रहा है. वर्तमान समय में कृषि कार्यालय के दो हॉल व एक कमरा का कार्यालय बिल्कुल जर्जर हो चुका है व तीनों कमरा में जगह जगह पर दरार हो गया है. जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. कृषि कर्मियों की माने तो वर्तमान समय में दो हॉल व एक कमरा में कृषि कार्यालय का संचालन हो रहा है. एक कमरा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के बैठने की व्यवस्था है. दूसरे कमरे में प्रखंड कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के बैठने की व्यवस्था है
वहीं तीसरा कमरा में लेखापाल व कंप्यूटर आॅपरेटर के बैठने की व्यवस्था है. लेकिन बदहाली का आलम यह है कि पूरे भवन का दीवार व छत जगह जगह से दरक गया है. जिसके कारण हल्की सी बारिश होने पर भी छत से पानी टपकने लगता है व हर हमेशा कार्यालय में रखे कागजात के खराब होने या बर्बाद हो जाने का खतरा भी बना रहता है. कर्मियों ने बताया कि हमलोग इस जर्जर भवन में बैठ कर कार्य करने को विवश हैं. इसके अलावे इस कार्यालय में छह महिला कर्मी कार्यरत हैं बावजूद इसके इस कार्यालय परिसर में शौचालय व मूत्रालय की कोई व्यवस्था नहीं है. कर्मियों की माने तो आज से लगभग छह वर्ष पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में लगभग 65 लाख की लागत से कृषि भवन का निर्माण किया गया था. लेकिन वर्तमान समय में इस कार्यालय भवन पर केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के जवानों का कब्जा है. जिसके कारण हमलोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. इस कार्यालय द्वारा कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जाता है इसके बाबजूद भी इसके कार्यालय की हालत इतनी खराब है.

Next Article

Exit mobile version