पिकअप से 106 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जमुई. पुलिस ने जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 106 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि शराब की इस खेप को जब्त की है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लछुआड़ थाना क्षेत्र के रास्ते शराब का धंधा किया जा रहा है. इसके बाद टीम ने छापेमारी की. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार रात सूचना मिली थी कि उजले रंग के पिकअप वाहन से शराब लेकर जन्मस्थान के रास्ते होते हुए कुंडघाट की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके बाद टीम ने कुंडघाट की ओर से आ रहे एक बोलेरो पिकअप को रोका. तलाशी में कुल 106 कार्टन में रखी 954 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान गाड़ी के चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी ने बताया की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी रमन कुमार, पिता सियाराम साहनी तथा पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरीडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के मिठो निवासी सिकंदर कुमार यादव पिता विनोद मेहता को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है