10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, एक जख्मी

अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आया ससुर-दामाद ससुर ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम पुलिस जीप से दामाद को भेजा गया सदर अस्पताल खैरा : बड़ीबाग-खैरा मुख्य पथ पर चौहानडीह गांव के समीप बीते शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल व ऑटो की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसमें अस्पताल पहुंचते ही एक […]

अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आया ससुर-दामाद
ससुर ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
पुलिस जीप से दामाद को भेजा गया सदर अस्पताल
खैरा : बड़ीबाग-खैरा मुख्य पथ पर चौहानडीह गांव के समीप बीते शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल व ऑटो की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसमें अस्पताल पहुंचते ही एक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार हरणी निवासी 55 वर्षीय राजो सोरेन अपने 35 वर्षीय दामाद राजेश मरांडी के साथ अपने संबंधी को लेने खैरा बाजार आ रहा था. इसी क्रम में चौहानडीह के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो एक अन्य ऑटो को ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित हो गयी व मोटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. तब स्थानीय निवासियों के सहयोग से उक्त दोनों घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र खैरा भेजा गया. जहां राजो की मौत हो गयी. वहीं उसके दामाद की हालत भी नाजुक बनी हुई है.
वहीं अस्पताल में उसकी हालत बिगड़ते देख उसे जमुई अस्पताल रेफर किया गया परंतु अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने के कारण उसे रेफर नहीं किया जा सका. लगभग 45 मिनट बाद पुलिस जीप से उसे जमुई सदर अस्पताल भेजा जा सका. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मृतक राजो अपने पीछे चार पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है.
व्रजपात से एक की मौत, दो जख्मी
जमुई : बीते शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के डोमनपुरा तालाब के पास हुए व्रजपात में 14 वर्षीय सुमन राम की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में अजय मंडल व सुमा देवी घायल हो गयी. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी ने बताया कि हमलोग गांव के दक्षिण स्थित तालाब में स्नान कर रहे थे तभी अचानक जोड़ से आयी आंधी और तूफान के साथ बिजली चमकी और व्रजपात हो गया. इस घटना में सुमन की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
माओवादियों ने एक बार फिर चिपकाया पर्चा
चंद्रमंडीह़ बीते शुक्रवार की रात माओवादियों ने थाना क्षेत्र के गोपीडीह-छाता मुख्य सड़क पर पर्चा चिपका बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है़ बताते चलें कि बीते एक सप्ताह के अंदर माओवादियों द्वारा दूसरी बार पर्चा साटे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है़ इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पर्चा को उखाड़कर थाना ले गयी़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि किसी शरारती तत्वों द्वारा नक्सली पर्चा चिपकाया गया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें