डीआइजी, डीएम व एसपी ने की शांति कायम रखने की अपील

रविवार देर शाम जमुई थाना में हुई शांति समिति की बैठक दोनों पक्षों के सेकड़ों लोगों ने बैठक में की भागीदारी जमुई : रविवार देर शाम मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर तथा जमुई पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में जमुई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:06 AM
रविवार देर शाम जमुई थाना में हुई शांति समिति की बैठक
दोनों पक्षों के सेकड़ों लोगों ने बैठक में की भागीदारी
जमुई : रविवार देर शाम मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर तथा जमुई पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में जमुई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीआइजी श्री वैभव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बनाये रखना हम सब उनका दायित्व है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा की सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में ही हम सब की भलाई है. इस कार्य में प्रशासन का भरपूर साथ दें. प्रशासन सदैव आपकी सेवा में है ही परंतु आम लोगों के साथ के बिना किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द को बनाये रखना संभव हो सकता है. श्री वैभव ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की.
बताते चलें कि शहर में उपजे तनाव के बीच डीआइजी श्री वैभव जमुई पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग सदर थाना परिसर में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए.

Next Article

Exit mobile version