नम आंखों से खोइंछा भर मां को किया विदा
जमुई : जिले भर में विजयादशमी बडे ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान दुर्गापूजा को लेकर चहुंओर उत्सव का माहौल दिखा. क्या बडे क्या छोटे सभी मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखे. बीते नौ दिनों से चला आ रहा नवरात्र का त्योहार शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने […]
जमुई : जिले भर में विजयादशमी बडे ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान दुर्गापूजा को लेकर चहुंओर उत्सव का माहौल दिखा. क्या बडे क्या छोटे सभी मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखे. बीते नौ दिनों से चला आ रहा नवरात्र का त्योहार शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया.
श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी. इस दौरान लोगों ने जय दुर्गा, जय अम्बे के नारे लगाये. जिससे माहौल गुंजायमान हो रहा था. वहीं श्रद्धालु मां दुर्गा को पुन: अगले साल आने की कामना की. श्रद्धालुओं ने कांधे पर मां की प्रतिमा रखकर शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान मां के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा का संपुर्ण शहर में भ्रमण कराया.
जिसके बाद पूरे विधि-विधान से मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. कहीं सिंद्य्र खेलकर उन्हें अगले साल जल्दी आने का न्योता दिया गया तो कहीं महिलाओं ने खोइंचा देकर मां को पुन: पधारने का आह्वान किया. ग्रामीण इलाकों में तो कुछ देवी प्रतिमा का विसर्जन तो दिन में ही हो गया परंतु शहर में शाम को शुरू हुआ विसर्जन का कार्यक्रम देर रात तक चला. इस बीच मां दुर्गा के अंतिम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी.
सिकंदरा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदायी दी. इस दौरान मां को विदायी देने प्रखंड मुख्यालय के जमुई रोड स्थित शिवनाथी पोखर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को सिकंदरा में विभिन जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की तीनों प्रतिमाओं का एक साथ विसर्जन जुलुस निकाला गया.
विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारों से दिशायें गुंजायमान हो रही थी. वहीं नगर भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने घरों से बाहर निकल मां दुर्गा को खोयछा देकर विदायी दी. विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा डीजे पर प्रतिबंध लगा दिये जाने के कारण युवाओं में मायूसी थी. फिर भी विसर्जन के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा भक्त थिरकते नजर आ रहे थे. वहीं गगनभेदी जयकारों व अगले बरस जल्दी आने की गूंज के बीच माता की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.
रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ साथ मुहर्रम होने के कारण प्रशासन काफी चौकस नजर आ रहा था और विसर्जन के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया में शनिवार की शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, अंचलाधिकारी विनोद कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष हेमंत कुमार समेत पूरा पुलिस प्रशासन काफी चौकस नजर आ रहा था.