एंबुलेंस की ठोकर से वृद्ध की मौत
सूर्यगढ़ा : बाजार में महावीर चौक के समीप एंबुलेंस की ठोकर से एक 65 वर्षीय वृद्ध टेलर मास्टर (दर्जी) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात 11:35 बजे की है. मृतक टेलर मास्टर सूर्यगढ़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत का चमरूचक निवासी स्व बाजो साव का पुत्र प्रसादी साव की मौत सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाज […]
सूर्यगढ़ा : बाजार में महावीर चौक के समीप एंबुलेंस की ठोकर से एक 65 वर्षीय वृद्ध टेलर मास्टर (दर्जी) की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात 11:35 बजे की है. मृतक टेलर मास्टर सूर्यगढ़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत का चमरूचक निवासी स्व बाजो साव का पुत्र प्रसादी साव की मौत सूर्यगढ़ा पीएचसी में इलाज के क्रम में हो गयी. इधर चेंबर सूर्यगढ़ा इकाई के सदस्य प्रेम महाजन सहित अन्य लोगों ने पीएचसी में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने एवं चिकित्सक द्वारा आधा घंटा बाद इलाज शुरू करने का आरोप लगाया. इधर सूर्यगढ़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
मामले को लेकर मृतक के पुत्र मंटू कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में बीआर 10 पी ए 3966 (बीआर10पीए-3966) नंबर के अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रसादी साव की महावीर चौक पर ही दुकान थी जहां वह वर्षों से दर्जी का काम करता था. हररोज वह रात 11-12 बजे घर लौटता था. सोमवार की रात 11:35 बजे वह पेशाब कर एनएच 80 क्रॉस कर दुकान लौट रहा था, इसी क्रम में मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ठोकर इतनी जोरदार थी कि वह दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोटें आयी. लोगों ने घायल को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा ले गये जहां उसकी मौत हो गयी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद अत्याधिक रक्तस्त्राव की वजह से मरीज की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मरीज का इलाज तुरंत शुरू किया गया वे स्वयं वहां उलब्ध थे. संभवत: पीएचसी लाने तक मरीज की मौत हो चुकी थी.