शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
अपील. शांति बहाल करने में निभायें भागीदारी : डीआइजी जमुई : दशहरा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा पर पथराव कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी. इसके बाद प्रशासन द्वारा बहुत अच्छे तरीके से मामले को संभालकर शहर में शांति बहाल की गयी है. अब आमलोग भी शहर में शांति व्यवस्था बहाल […]
अपील. शांति बहाल करने में निभायें भागीदारी : डीआइजी
जमुई : दशहरा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा पर पथराव कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी. इसके बाद प्रशासन द्वारा बहुत अच्छे तरीके से मामले को संभालकर शहर में शांति बहाल की गयी है. अब आमलोग भी शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर खुल कर अपनी भागीदारी निभाएं. उक्त बातें पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
इस दौरान अबतक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा. श्री वैभव ने कहा कि शहर में शांति बहाल करने को लेकर आमलोग खुल कर सड़कों पर आये. और वैसे लोग जो दोषी नहीं हैं और उनका भी नाम प्राथमिकी में आया है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका नाम प्राथमिकी से हटा दिया जायेगा.
आखिरकार पांचवें दिन शहर में लौटी शांति. जमुई. बीते शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में पनपे तनाव के बाद पांचवें दिन बुधवार को शहर अमन-शांति की ओर लौटने लगा है. बुधवार को शहर की सड़कों पर लोगों का आवागमन शुरू हुआ. शहर से सभी मार्गों पर वाहनों का भी परिचालन होता रहा. बाजार की दुकानें भी खुल गयी. लोगों में व्याप्त भय को दूर करने को लेकर जिलाधिकारी डा कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी शहर में घूमते नजर आये. अधिकारी इस दौरान लोगों से दुकान खोलने की भी अपील कर रहे थे. पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव भी शहर की स्थिति का जायजा ले रहे थे. बाजार की दुकानें खुल जाने के वजह से बीते पांच दिनों से अपने घरों में कैद हो चुके लोगों ने राहत की सांस ली.