साधारण बोगी में यात्रा करते हैं लोग
परेशानी. एक ही आरक्षण टिकट काउंटर रहने से नहीं ले पाते हैं टिकट झाझा रेलवे स्टेशन से होकर तीस जोड़ी से अधिक रेल गाड़ी देश के प्रत्येक कोने तक जाने के बाद भी यात्रियों की यात्रा- सुविधा के लिए मात्र एक टिकट आरक्षण खिड़की है. जिस कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है. और लोग साधारण […]
परेशानी. एक ही आरक्षण टिकट काउंटर रहने से नहीं ले पाते हैं टिकट
झाझा रेलवे स्टेशन से होकर तीस जोड़ी से अधिक रेल गाड़ी देश के प्रत्येक कोने तक जाने के बाद भी यात्रियों की यात्रा- सुविधा के लिए मात्र एक टिकट आरक्षण खिड़की है. जिस कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है. और लोग साधारण टिकट से यात्रा करते हैं यात्री.
झाझा : दानापुर रेल मंडल में अतिशुमार झाझा रेलवे स्टेशन अपने बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. यह रेलवे स्टेशन उक्त मंडल के पूर्वी अंतिम छोर पर अवस्थित है. तीस जोड़ी से अधिक रेल गाड़ी इस स्टेशन से देश के प्रत्येक कोने तक जाती है. लेकिन यात्रियों की यात्रा- सुविधा के लिए मात्र एक टिकट आरक्षण खिड़की है. जिस कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है. अत्यधिक भीड़ की वजह से टिकटार्थियों के बीच अक्सर झंझट होते रहता है. यह टिकट खिड़की सोमवार से शनिवार तक सुबह के 8:00 बजे से दिन के 2:00 बजे तक ही खुली रहती है. रविवार को खुलती ही नहीं है. जिस कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
तत्काल टिकट को लेकर सुबह से ही लाइन में लगते हैं यात्री
इस स्टेशन पर एक ही आरक्षण टिकट काउंटर रहने से तत्काल टिकट लेने के लिए यात्रियों को अति सुबह से ही लाइन में लग जाना पड़ता है. देर से आने वालों को तत्काल टिकट नसीब हो पाना मुश्किल होता है. जिस कारण मनमारकर यात्रियों को साधारण टिकट पर या फिर अन्य संसाधनों के सहारे यात्रा करनी पड़ती है.रेलवे यात्री सुजान कुमार,रमेश ठाकुर,दीपेन मुखर्जी,सुखलाल यादव,नन्दलाल ठाकुर समेत कई लोगो ने बताया कि झाझा रेलवे स्टेशन से सरकार को लाखों रुपये महीना राजस्व आता है.
लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए ध्यान नहीं देती है. आख़िर कब सुधरेगी झाझा स्टेशन की आरक्षण टिकट व्यवस्था.टिकट आरक्षण खिड़की के टाइमिंग व अतिरक्ति काउंटर के लिए खुदरा वक्रिेता संघ, जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स,डेली पैसेंजर संघ,बीड़ी पत्ता तम्बाकू संघ समेत कई संघ के सदस्यों ने रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुका है.
लेकिन आजतक झाझा रेलवे की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पायी है.संघ के सदस्य प्रफुल त्रिवेदी, दयाशंकर बरंबाल,बबलू केशरी, शिबलु माथुरी, रंजीत माथुरी समेत कई लोगो ने बताया कि डीआरएम से लेकर जीएम तक के अधिकारी झाझा स्टेशन का कई बार दौरा कर चुके हैं. प्रत्येक बार उनलोंगों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन आज तक भरोसा के अलावे कुछ भी नसीब नहीं हो पायी.