शांति के रंग में रंगने लगा जमुई आवागमन से सड़कों पर लौटी रौनक

जमुई : लगातार चार-पांच दिनों तक शहर में उपद्रवियों द्वारा किये गये कार्यकलाप से पैदा हुए माहौल के बाद शनिवार को शहर में जानी-पहचानी रौनक देखने को मिली. लोग सारी पुरानी बातों को पीछे छोड़कर बाहर आये तथा अपने दैनिक क्रियाकलापों को अंजाम दिया. शहर के अतिव्यस्त रहने वाले इलाके जहां बीते कुछ दिनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 3:19 AM

जमुई : लगातार चार-पांच दिनों तक शहर में उपद्रवियों द्वारा किये गये कार्यकलाप से पैदा हुए माहौल के बाद शनिवार को शहर में जानी-पहचानी रौनक देखने को मिली. लोग सारी पुरानी बातों को पीछे छोड़कर बाहर आये तथा अपने दैनिक क्रियाकलापों को अंजाम दिया. शहर के अतिव्यस्त रहने वाले इलाके जहां बीते कुछ दिनों से थोडा सुना-सुना लग रहा था,

शनिवार को अपने चिर परिचित अंदाज में व्यस्त नजर आये. लोग अपने अंदर एक दूसरे के साथ सौहार्द की भावना को संप्रेषित करते दिखे. कहा गया भारत एक देश है जहां दीवाली में अली मिलते हैं तो रमजान में राम निवास करते हैं. परंतु कुछ असामाजिक तत्व कुछ दिनों से लगातार इस प्रथा को समाप्त करने की जुगत में लगे थे.

परंतु सौहार्द की मिसाल पेश करने वाले अमनपसंद शहरवासियों ने उनके गलत इरादों को करारा जबाब देते हुए शहर में सौहार्द की मिसाल प्रस्तुत करते दिखाई दिये. जिस कारण शहर अपने पुराने रंग में रंगता नजर आया. अब लोग फिर अपने पुराने ढर्रे पर लौटने लगे हैं, जिस वजह शहर में फिर वही पुरानी खुशबू महकने लगी है.

Next Article

Exit mobile version