ननदोयी ने ही की मेरे पति की हत्या

मृतक की पत्नी ने ननदोयी पर हत्या करने के आरोप में दिया थाना में आवेदन रविवार को राजकुमार का क्षत-विक्षत शव बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के धवटीया जंगल से किया गया बरामद झाझा : बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के धवटीया जंगल से झाझा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के राजकुमार राय (50 वर्ष ) का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 12:07 PM
मृतक की पत्नी ने ननदोयी पर हत्या करने के आरोप में दिया थाना में आवेदन
रविवार को राजकुमार का क्षत-विक्षत शव बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के धवटीया जंगल से किया गया बरामद
झाझा : बेलहर सीमावर्ती क्षेत्र के धवटीया जंगल से झाझा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के राजकुमार राय (50 वर्ष ) का क्षत- विक्षत शव सोमवार को बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. घटना के बाबत मृतक के परिजन ने थाना में आवेदन दिया है.
घटना के बाबत मृतक राजकुमार राय की पत्नी कमली देवी ने बताया कि एक अक्तूबर को धबठिया का विनोद राय जो रिश्ते में ननदोयी लगता है, ने मेरे पति एवं नाबालिग छोटी पुत्री को अपने साथ यह कहकर ले गया कि तुम्हारे बेटी की कन्यादान करवा देंगे. दो दिनों तक जब मेरे पति व पुत्री लौटकर नहीं आये, तो मैने खोजबीन शुरू कर दी. मैं धबठिया स्थित विनोद राय के घर गयी व पूछा कि मेरी बेटी व पति कहां है. तुम्हारे पति विनोद राय बुलाकर लाया है.
जब कुछ पता नहीं चला, तो सगे- संबंधी में भी खोजबीन जारी रखी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. रविवार की संध्या में पता चला कि एक शव धबठिया के जंगल मे क्षत- विक्षत स्थिति में है. मेरे परिजनों ने कपड़े देखकर पहचान लिया कि मेरे पति का ही शव है . इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने छानबीन शुरू कर दी गयी है.
पति ने किसका क्या बिगाड़ा था: झाझा. मेरे पति ने पता नहीं किसका क्या बिगाडा था, वह तो सीधे साधे इंसान थे. बस इतना ही कह पा रही थी मृतक राजकुमार राय की पत्नी. राजकुमार की हत्या के बाद उसकी पत्नी एवं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. पत्नी कमली देवी बार-बार दहाड़ मारकर रोते हुए कहा रही थी कि मेरे सीधे- साधे पति ने किसका क्या बिगाड़ा था. खेतों में कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version