बारिश और जलजमाव से आवागमन हुआ अस्त-व्यस्त
जमुई : बीते मंगलवार को 24 घंटे लगातार हुए बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव से आवागमन अस्त-व्यस्त होकर रह गया. बताते चलें कि बीते मंगलवार को लगातार हुई बारिश के कारण शहर के नीमा-भछियार, कृष्णपट्टी, महिसौड़ी, वीआइपी कॉलोनी, बंबई कॉलनी सहित कई अन्य इलाकों में जलजमाव हो गया. जिस वजह से […]
जमुई : बीते मंगलवार को 24 घंटे लगातार हुए बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव से आवागमन अस्त-व्यस्त होकर रह गया.
बताते चलें कि बीते मंगलवार को लगातार हुई बारिश के कारण शहर के नीमा-भछियार, कृष्णपट्टी, महिसौड़ी, वीआइपी कॉलोनी, बंबई कॉलनी सहित कई अन्य इलाकों में जलजमाव हो गया. जिस वजह से लोग घरों से भी नहीं निकल सके. घुटनों तक पानी भर जाने के कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.
शहर की वर्तमान स्थिति नगर परिषद के सभी दावों की पोल खोल रही है. पर नप द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा सका है. शहरवासियों ने नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.