खैरा : तस्वीर में दिख रहा पानी किसी तालाब या नदी का नहीं है, बल्कि यह मांगोबंदर संपर्क पथ पर बारिश के बाद का नजारा है. मंगलवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के बाद उक्त सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है. और लोगों को पानी से होकर ही आवागमन करना पड़ रहा है. जिस वजह से उक्त पथ से होकर आने-जाने वाले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
आलम यह है कि दूर-दूर तक पसरे पानी के कारण सड़क किनारे का गड्ढा भी मालूम नहीं पड़ रहा है. जिसमें वाहन सवार लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा पैदा हो गया है. खैरा-सोनो पथ से जुड़ने वाली इस सड़क पर तकरीबन 3 सौ मीटर तक घुटनों तक पानी से होकर लोग आवाजाही कर रहे हैं.
बीते 24 घंटे से लगातार बरस रहे पानी ने इस पथ को पानी-पानी कर दिया है. वहीं इस बाबत स्थानीय मुखिया टुकन मांझी ने बताया कि पूर्व में उक्त पथ के समीप नाला निर्माण को लेकर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. परंतु स्थानीय विरोध के कारण नाले का निर्माण नहीं किया जा सका है.