विवाहिता की हत्या कर किया अंतिम संस्कार

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में बीते रविवार की रात ससुराल पक्ष के लोगों ने 35 वर्षीय बेबी देवी नामक विवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया. मृतका के पिता रामनगर लखीसराय निवासी शंकर तांती ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 2:38 PM
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में बीते रविवार की रात ससुराल पक्ष के लोगों ने 35 वर्षीय बेबी देवी नामक विवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में शव का दाह संस्कार भी कर दिया. मृतका के पिता रामनगर लखीसराय निवासी शंकर तांती ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
दिये आवेदन में शंकर तांती ने बताया कि बीते 15 वर्ष पूर्व बेबी की शादी जमुई जिले के नवीननगर निवासी बिंदेश्वर तांती के पुत्र राजू तांती के साथ की थी. शादी के दो-तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष के द्वारा मायके से दहेज लाने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से सुलह समझौता भी कराया गया. इस दौरान बेबी तीन बच्चे की मां बन गयी. इसके बाद भी ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते रहे. विवाहिता के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरी बेटी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की थी. इससे तंग आकर वह मायके आ गयी थी. ससुराल पक्ष के लोगों ने आगे से किसी तरह की प्रताड़ना नहीं करने की बात कह कर उसे लाकर रविवार की रात उसकी हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
गांव के लोगों के द्वारा यह सूचना पाते ही हम लोग नवीनगर पहुंचे तो बेबी घर से गायब थी. आसपास के लोगों ने बताया कि उसे मार कर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. पीड़ित पिता ने सदर थाने में घटना को लेकर बेटी के ससुर व पति के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि घटना को लेकर विवाहिता के पिता ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version