अभ्यर्थियों ने डाकघर में की तोड़फोड़

जमुई : ग्रामीण डाक सेवक की बहाली को लेकर डाकघर में चालान में विलंब होने से सोमवार को मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की. कतार में खड़े अभ्यर्थी राजेश कुमार, गोपी कुमार, रवि रंजन कुमार, मनीष कुमार, राधा मोहन शर्मा सहित दर्जनों व्यक्ति ने बताया कि हम लोग काफी देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2017 2:44 PM
जमुई : ग्रामीण डाक सेवक की बहाली को लेकर डाकघर में चालान में विलंब होने से सोमवार को मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में अभ्यर्थियों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की.
कतार में खड़े अभ्यर्थी राजेश कुमार, गोपी कुमार, रवि रंजन कुमार, मनीष कुमार, राधा मोहन शर्मा सहित दर्जनों व्यक्ति ने बताया कि हम लोग काफी देर से लाइन में लगे हैं. लेकिन संबंधित कर्मी के द्वारा चालान नहीं दिया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि अक्सर लोगों को विभाग के कर्मी द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है.
उसने बताया कि इसको लेकर जब हम लोग डाकपाल से मिले तो उन्होंने थोड़ा सब्र करने की बात कही. अभ्यर्थी ने अपना रोष प्रकट करते हुए काउंटर के शीशे एवं खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताते चलें की सरकार द्वारा मैट्रिक पास युवक के लिए ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति को लेकर बीते एक माह से डाक घर में सौ रुपये के चालान के साथ आवेदन जमा किया जा रहा है.
इस की अंतिम तिथि आगामी बुधवार तक निर्धारित किया गया है इस बाबत पूछे जाने पर प्रधान डाकपाल शिव शंकर कुमार ने बताया कि कुछ विकृत मानसिकता के लोग ऐसी ओछी हरकत करते हैं. उन्होंने बताया कि डाकघर आये लोगों की सुविधा के लिए संकल्पित हैं.

Next Article

Exit mobile version