आज होगा पीपीएल का दोनों सेमीफाइनल

सोनो(जमुई) : प्रखंड के पैरा मटिहाना स्थित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में बीते आठ अक्तूबर से आइपीएल के तर्ज पर पीपीएल (पैरामटिहाना प्रीमियम लीग) खेला जा रहा है. दो सप्ताह से पूरा क्षेत्र क्रिकेट की खुमार में डूबा हुआ है. शनिवार को पीपीएल का दोनों सेमीफाइनल खेला जायेगा. 16-16 ओवर के इस सेमीफाइनल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 5:14 AM

सोनो(जमुई) : प्रखंड के पैरा मटिहाना स्थित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में बीते आठ अक्तूबर से आइपीएल के तर्ज पर पीपीएल (पैरामटिहाना प्रीमियम लीग) खेला जा रहा है. दो सप्ताह से पूरा क्षेत्र क्रिकेट की खुमार में डूबा हुआ है. शनिवार को पीपीएल का दोनों सेमीफाइनल खेला जायेगा. 16-16 ओवर के इस सेमीफाइनल का पहला मैच किंग एलेवन पंजाब व गुजरात लायंस के बीच होगा जबकि इसी दिन दूसिरा सेमीफाइनल रॉयल चैलेंजर बेंगलूर व कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जायेगा. इस बाबत पीपीएल के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस लीग मैच का फाइनल बड़े आयोजन के बीच होगा.

उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में पहुंचे चार टीमो में रॉयल चैलेंजर बेंगलूर के मालिक संजय मंडल, कोलकाता नाइट राइडर के मालिक मो वासीम, किंग एलेवन पंजाब के मालिक संतोष राम व गुजरात लायंस के मालिक मो मेराज हैं. इस लीग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. आइपीएल की टीमों का नाम सभी आठ टीमों को दिया गया. सभी टीमों के अपने अपने मालिक हुए. कुल मिलाकर पीपीएल को पूरी तरह आइपीएल की शक्ल दिया गया. दर्शकों को भी इस प्रकार का अनोखा प्रयास खूब भा रहा है. ग्रामीण स्तर पर हो रहे इस तरह के पहले क्रिकेट लीग के सफल आयोजन के लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने सराहना की है. आयोजन को सफल बनाने में पीपीएल के अध्यक्ष के अलावे सचिव सिकंदर कुमार, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव बबलू सिंह, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह, त्रिपुरारी कुमार, शोलटू कुमार, कुंदन कुमार सहित अन्य सदस्य काफी मेहनत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version