गाय को घास खिलाने लगी लोगों की भीड़

गोपाष्टमी. रामकृष्ण गोशाला में लगा तीन दिवसीय मेला जमुई : स्थानीय रामकृष्ण गोशाला में शनिवार को तीन दिवसीय गोशाला मेला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. गोशाला परिसर में ही सुबह से ही भारी संख्या में महिला और पुरुष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:44 AM

गोपाष्टमी. रामकृष्ण गोशाला में लगा तीन दिवसीय मेला

जमुई : स्थानीय रामकृष्ण गोशाला में शनिवार को तीन दिवसीय गोशाला मेला का शुभारंभ किया गया. इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. गोशाला परिसर में ही सुबह से ही भारी संख्या में महिला और पुरुष का पूजा अर्चना के लिए आना शुरू हो गया था. इस बाबत जानकारी देते हुए गोशाला समिति के सचिव राजीव रंजन भालोटिया और कोषाध्यक्ष शशिचंद्र गुप्ता ने बताया कि 29 अक्तूबर को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके अलावे 30 अक्तूबर को कुमारी कन्या को भोजन कराया जायेगा और विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर उसमें सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा. 31 अक्तूबर को गोशाला मेला का समापन होगा.
वहीं रामकृष्ण गोशाला में गोशाला पूजा को लेकर भव्य मेला का आयोजन किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद साव ने बताया कि मेला परिसर में लोगों के मनोरंजन के लिए तारामांची, कठघोड़वा, झूला आदि की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे चाट, पकौड़ा, मिठाई समेत विभिन्न प्रकार के दुकान भी लगाये गये हैं. साथ ही मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रकाश व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी है. मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर समिति के सभी सदस्य सजग हैं और चारों ओर नजर रखे हुए हैं. मेला को लेकर बच्चों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version