नक्सली अमीर कोड़ा गिरफ्तार
जमुई के चोरमारा जंगल में सर्च अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी कई कांडो में रही है संलिप्तता बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के चोरमारा जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सली अमीर कोड़ा को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. इस बाबत प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते […]
जमुई के चोरमारा जंगल में सर्च अभियान के दौरान हुई गिरफ्तारी
कई कांडो में रही
है संलिप्तता
बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के चोरमारा जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सली अमीर कोड़ा को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. इस बाबत प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एएसपी अभियान डीएन पांडेय ने बताया कि पुलिस को चोरमारा के घने जंगल व पहाड़ी इलाके में नक्सली संगठन के सक्रिय नेता बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा सहित दस्ते के लगभग दो दर्जन सदस्यों की उपस्थिति की गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उनकी योजना ट्रैप करके बारुदी सुरंग द्वारा उड़ाने की थी.
एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में एक त्वरित टीम का गठन कर बीते शुक्रवार को सघन सर्च अभियान चलाया गया. इसमें नक्सली अमीर कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, पांच-पांच किलो के दो केन बम, विद्युत तार, लोहे का छर्रा सहित अन्य विस्फोटक बरामद किया गया है.
कई मामलों में है संलिप्तता : अमीर कोड़ा पर जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. इसमें खैरा थाना के रोपाबेल निवासी नारायण साव रोपाबेल के घर में घुसकर लूटपाट,
नक्सली अमीर कोड़ा…
शंभु साव व भेलू ठाकुर की हत्या को लेकर खैरा थानाकांड संख्या 65/03 में मामला दर्ज है. इसके अलावा पुलिस बल पर हमला कर गोलाबारी कर सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव कुमार की हत्या का मामला कांड संख्या 66/03 में दर्ज है. चरकापत्थर थाना चौकीदार गुलाम राम को घर से खींचकर हत्या को लेकर कांड संख्या 20/10, सोनो थाना में पुलिस गस्ती दल पर हमला कर हत्या व हथियार लुटने को लेकर कांड संख्या 120/09,
सोनो थाना में संगठन के नेता कुंदन दास सहित एक अन्य व्यक्ति की हत्या को लेकर कांड संख्या 99/10 सहित कई अन्य कांड अंकित है. एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि अभियान दल में सीआरपीएफ 215 बटालियन डी के सहायक कमांडेंट मयंक तिवारी, एसएसबी ए बटालियन के अमित कुमार, एसएसबी 16 बटालियन के एसएसचौहान, एसएसबी के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, एसटीएफ 19 के चिंता झा, जमुई के एसआई रंजीत कुमार, बरहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित सभी बटालियन के जवान मौजूद थे.