छापेमारी में पांच ट्रैक्टर जब्त, आठ लोग गिरफ्तार
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से खनन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू कारोबार में लगे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि जब्त पांचों ट्रैक्टर को थाना लाया गया है. साथ ही मौके से चार चालक व चार मजदूरों को […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से खनन विभाग तथा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू कारोबार में लगे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि जब्त पांचों ट्रैक्टर को थाना लाया गया है. साथ ही मौके से चार चालक व चार मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सभी ट्रैक्टर के चालकों को चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी ट्रैक्टर मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत अवैध तरीके से बालू का उत्खनन, परिवहन व संग्रहण करने का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. बताते चलें कि सुबे में ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद खनिज संपदा का दोहन होने से बचाने के लिये बालू सहित अन्य खनिज संपदा के उठाव पर पूर्णत: रोक है.