एक अपहर्ता गिरफ्तार कार्रवाई. अपहृत बीमा व्यवसायी सकुशल बरामद
बीमा अभिकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता का बीते तीन नवंबर को अपराधियों ने किया था अपहरण सिकंदरा : लखीसराय जिला अंतर्गत हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अपहृत बीमा अभिकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता को शुक्रवार की रात सिकंदरा व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव के समीप से सकुशल […]
बीमा अभिकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता का बीते तीन नवंबर को अपराधियों ने किया था अपहरण
सिकंदरा : लखीसराय जिला अंतर्गत हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अपहृत बीमा अभिकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता को शुक्रवार की रात सिकंदरा व लखीसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सिकंदरा थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव के समीप से सकुशल रिहा करा लिया गया. वहीं कुरहाडीह गांव से अपहरण में शामिल एक अपराधी को भी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
विदित हो कि हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी बीमा अभिकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता का बीते तीन नवंबर को अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अपहर्ताओं द्वारा अपहृत महेंद्र गुप्ता के परिजनों से लगातार फिरौती की मांग की जा रही थी. अपहर्ताओं के मोबाइल का टावर लोकेशन सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैयार के आसपास का मिल रहा था.
अपहर्ताओं के टावर लोकेशन के आधार पर लखीसराय पुलिस सिकंदरा पुलिस के सहयोग से अपहृत की रिहाई को लेकर पिछले दो दिनों से लगातार सिकंदरा क्षेत्र में अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने मिर्जागंज से शक के आधार पर शुक्रवार को दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस लगातार अभियान चला रही थी.
वहीं सिकंदरा व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात बालाडीह के समीप से अपहृत महेंद्र गुप्ता को रिहा करा लिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने अपहरण में शामिल एक अपहर्ता सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह गांव निवासी गोरेलाल महतो को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गोरेलाल महतो के बयान पर पुलिस ने उसके घर से एक बंदूक को भी बरामद कर लिया है. एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि अपहरण में शामिल अन्य अपराधियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.