तीन होनहार छात्रों को मिला क्रेडिट कार्ड

जमुई : समाहरणालय का स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने जिले के तीन होनहार छात्र पवन कुमार, राजमणी कुमारी तथा वरुण कुमार गुप्ता को राज्य सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्ड दिया गया. इस दौरान जानकारी देते हुए डीएम श्री किशोर ने बताया कि सरकार द्वारा सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 6:58 AM

जमुई : समाहरणालय का स्थित सभा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने जिले के तीन होनहार छात्र पवन कुमार, राजमणी कुमारी तथा वरुण कुमार गुप्ता को राज्य सरकार द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्ड दिया गया. इस दौरान जानकारी देते हुए डीएम श्री किशोर ने बताया कि सरकार द्वारा सभी इंटर पास वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से अक्षम है और उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं, उसे आगे की पढ़ाई पूरा करने को लेकर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 4 लाख के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया पवन और राजमणी बीटेक कर रहा है, जबकि वरुण बीएड की पढ़ाई में जुटा है.

जिलाधिकारी ने छात्र को सफल भविष्य की कामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचने की बात कही. उन्होंने बताया कि सरकार के पास छात्र हित के लिए कई योजनाएं हैं. उन्होंने छात्रों को लाभकारी योजना का लाभ उठाने का भी अपील किया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी योजना श्याम नारायण सिंह भी मौजूद थे.

कृषि के लिए एक एक फीडर करें चालू. जमुई. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड के परियोजना निदेशक एनकेपी सिन्हा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सनकुरहा, मांगोबंदर, चिनवेरिया, रंगनियां, ईंटासागर, शिकरडीह तथा धमना में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें .

Next Article

Exit mobile version