नप के समीप जल निकासी के लिए बना नाला हो चुका है ध्वस्त
नगर परिषद कार्यालय के समीप बना है तालाब हाल वार्ड नंबर आठ का जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की स्थिति बहुत ही नारकीय बनी हुई है और इस वार्ड में नाला के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह जगह पर गंदे पानी का जमाव है. जिसके […]
नगर परिषद कार्यालय के समीप बना है तालाब
हाल वार्ड नंबर आठ का
जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की स्थिति बहुत ही नारकीय बनी हुई है और इस वार्ड में नाला के पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह जगह पर गंदे पानी का जमाव है. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.वार्ड में जल निकास की व्यवस्था इतनी बदतर है कि पूरे वार्ड में लगभग पांच से छह जगहों पर तालाब बना हुआ है. जिसके कारण हल्की सी बारिश होने पर भी वार्ड की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. विदित हो कि इसी वार्ड में नगर परिषद कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश का आवास, पीएचइडी कार्यालय और कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आवास भी है.
लेकिन इसके बाबजूद भी वार्ड की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है. वार्ड में बना हुआ नाला कई जगहों पर जर्जर हो चुका है और नगर परिषद के समीप जल निकास के लिए बना नाला ध्वस्त हो चुका है. जिसके कारण नगर परिषद कार्यालय के समीप तालाब बना हुआ है. विदित हो कि नगर परिषद द्वारा प्रत्येक दिन दो बार साफ सफाई की व्यवस्था कराने की घोषणा की गयी थी. लेकिन इस वार्ड में दो बार तो क्या एक बार भी सही तरीके से साफ सफाई नहीं होती दिख रही है. नगर परिषद के वार्ड नंबर आठ में ध्वस्त नाला साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है और शहर के लोग नगर परिषद के उदासीन रवैया के कारण गंदगी भरे माहौल में जीने को विवश हैं.