दंपती को बंधक बना लाखों की लूट

जमुई : जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खिलार पंचायत के पवना गांव में बीते बुधवार की रात अपराधियों ने महेंद्र पंडित के घर मे घुसकर लाखों की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी महेंद्र पंडित ने बताया कि हमलोग सोये हुए थे जबकि घर के अन्य सदस्य गांव में ही भोज खाने गया था. तभी लुटेरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:47 AM

जमुई : जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खिलार पंचायत के पवना गांव में बीते बुधवार की रात अपराधियों ने महेंद्र पंडित के घर मे घुसकर लाखों की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी महेंद्र पंडित ने बताया कि हमलोग सोये हुए थे जबकि घर के अन्य सदस्य गांव में ही भोज खाने गया था. तभी लुटेरा घर में प्रवेश कर उन्हें व उनकी पत्नी को कब्जे में लेकर हाथ-पैर बांध दिया.

इस दौरान लुटेरों ने गर्दन पर तलवार रखकर शांत रहने को कहकर आराम से घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि लुटेरा करीब सात-आठ की संख्या में घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है. भागने के क्रम में लुटेरों ने हमलोगों को घर में बंद कर दिया. इसके बाद काफी प्रयास कर हमलोग घर से बाहर निकले व इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. गृहस्वामी ने बताया कि लुटेरों ने जेवरात, नगदी सहित करीब दो लाख की संपत्ति की लूट की है. घटना को लेकर गृहस्वामी के द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंचकर छानबीन की है. इस बाबत लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version