बनाना तो था शहर को सुंदर, पर कचरे का निबटारा भी कर न सके

30 वार्ड पार्षदों पर है शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी जमुई : नगर परिषद चुनाव के परिणाम के बाद नयी नगर सरकार बनायी गयी, ताकि शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुधार कर सकें लेकिन चुनाव के इतने दिन हो गये फिर भी आज तक लोगों को शहर की छोटी-छोटी समस्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:33 AM

30 वार्ड पार्षदों पर है शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी

जमुई : नगर परिषद चुनाव के परिणाम के बाद नयी नगर सरकार बनायी गयी, ताकि शहर की साफ सफाई व्यवस्था को सुधार कर सकें लेकिन चुनाव के इतने दिन हो गये फिर भी आज तक लोगों को शहर की छोटी-छोटी समस्या का निदान नहीं हो सका है. बताते चलें कि इस बार के चुनाव में जनता ने अधिकतर पुराने वार्ड पार्षदों को छोड़कर नये वार्ड पार्षदों को अपना आर्शीवाद दिया. लोगों को उम्मीद था कि इनसे कुछ अच्छा हो सकेगा. लेकिन अबतक इन वार्ड पार्षदों के कार्यकलाप से लोग संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. लोग बताते हैं कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेवारी 30 वार्ड पार्षदों पर है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है.
आज भी पहले जैसे ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले पांच वर्षों में कई योजना अधर में पड़ा रह गया. अधूरे कार्यों को पूरा कराना वार्ड पार्षदों की जिम्मेवारी भी है. इस शहर की आबोहवा को गंदगी और कचरा ने बीमार कर रखा है. सड़क पर जहां-तहां फैला कचरा के बीच सूअरों की धमा चौकड़ी, असहनीय बदबू, सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक इसके प्रमुख कारण हैं. शहर में नाली, सड़क और पानी निकासी आदि का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. नगर सरकार इसे लेकर सजगता से कार्य नहीं करा पा रही है. इसके कारण शहर का विकास ठहर-सा गया है. प्लान-वे में विकास नहीं गंदगी से शहर बीमार नजर आता है.
शहर गांव से भी बदतर स्थिति में है. शहर में रहनेवाले लोग भी कचरा रखने के लिए कूड़ादान का उपयोग नहीं करते है. कचरा सड़क और नालियों में डाला जा रहा है. नगर सरकार को इन समस्याओं को दूर करना होगा. इसके लिए पुख्ता प्लानिंग के साथ संसाधनों का उपयोग करना होगा. इसके साथ ही आम लोगों को भी जागरूक करना होगा, ताकि वे अपने कर्तव्यों को समझकर शहर के विकास में योगदान दें. जब तक आम नागरिक एक कदम आगे बढ़ कर हम अपनी जिम्मेवारी को नहीं समझेंगे तब तक इस दुर्दशा से निबटना मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version