बायोमीट्रिक मशीन लगाने के बाद ही विद्यालय प्रधान को मिलेगा वेतन

जमुई : मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल सभागार में शनिवार को उच्च व उच्चतर माध्यमिक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधान की एक बैठक हुई. इस दौरान विद्यालय प्रधान को जानकारी देते हुए डीपीओ श्री पासवान ने बताया की गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी शिक्षा को लेकर विभाग के द्वारा सभी हाइस्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:07 AM

जमुई : मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल सभागार में शनिवार को उच्च व उच्चतर माध्यमिक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधान की एक बैठक हुई. इस दौरान विद्यालय प्रधान को जानकारी देते हुए डीपीओ श्री पासवान ने बताया की गुणवत्ता पूर्ण एवं पारदर्शी शिक्षा को लेकर विभाग के द्वारा सभी हाइस्कूल में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित किया गया है.

अगर उक्त तिथि तक यह मशीन जिस विद्यालय प्रधान के द्वारा अपने स्कूल में नहीं लगाया जाता है, तो उनके वेतन पर रोक लगा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग को यह शिकायत मिला था कि क्षेत्र के अधिकांश हाइस्कूल में ससमय शिक्षक की उपस्थिति नहीं हो पाती है. उपस्थित शिक्षक विद्यालय नियमानुसार पठन पाठन नहीं करते हैं वही कुछ विद्यालय बंद ही रहता है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित होती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्राप्त शिकायत के मद्देनजर विभाग के द्वारा छात्र को लेकर विद्यालय प्रधान को बायोमीट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया था.

सरकारी योजना का संचालन बेहतर तरीके से किया जाए. बैठक में छात्रवृत्ति पोशाक सहित अन्य प्रोत्साहन राशि को लेकर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर संभाग प्रभारी अमित कुमार राकेश आनंद मुर्तजा आलम मो खालिद हुसैन जितेंद्र कुमार शशि शेखर प्रसाद गौरी शंकर सिंह सहित दर्जनों विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version