झाझा : बीते सोमवार की रात्रि बीच बाजार के एक टीवी, फ्रिज दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर नकदी समेत हजारों रुपये की सामान की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. इस बाबत दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में सोहजना के दुकानदार नागेश्वर माथुरी ने बताया कि देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के सामने मेरी टीवी व फ्रिज की दुकान है.
बीते सोमवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंदकर घर चला गया. मंगलवार को जब दुकान खोलने गया, तो देखा कि सड़क के सामने से वेंटिलेटर टूटा हुआ है. दुकान खोलकर देखा तो बैग एवं गल्ला से लगभग 10 हजार नकद, 5 पंखा, 5 मिक्सी, 20 बंडल तार आदि की चोरी हो गयी है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.