बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी व फुटपाथ पर दुकान
शहरवासी परेशान . मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्ले तक की सड़कें हैं अतिक्रमित जहां मन होता है लोग वहां पार्क करते हैं गाड़ी स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे बालू-गिट्टी गराने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका जमुई : सड़क यातायात छोटे शहरों की लाइफलाइन होती है. इन सड़कों के जरिये होने वाले आवागमन से […]
शहरवासी परेशान . मुख्य बाजार से लेकर गली-मोहल्ले तक की सड़कें हैं अतिक्रमित
जहां मन होता है लोग वहां पार्क करते हैं गाड़ी
स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे बालू-गिट्टी गराने से दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
जमुई : सड़क यातायात छोटे शहरों की लाइफलाइन होती है. इन सड़कों के जरिये होने वाले आवागमन से ही लोगों की जरूरत पूरी होती है. ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण व अवैध पार्किंग की आदत आम जनमानस को परेशान करती है. जमुई शहर की बात करें तो मुख्य बाजार से लेकर गली मोहल्ले तक की सड़कों पर लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर समस्याएं खड़ी कर दी है.
एक तरफ फुटकर दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा कर सड़क को सकरा बना दिया है दूसरी तरफ सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने की गलत आदत ने आवाजाही को प्रभावित किया है. 10 से 20 फीट चौड़ी सड़क पर किए जाने वाले अतिक्रमण की वजह से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. कार्य दिवस के दिन सड़को पर आवागमन करने वाली हजारों की आबादी अपना बहुमूल्य समय घंटे लगने वाले सड़क जाम की भेंट चढ़ा देते हैं.
सड़क किनारे फैलाते हैं सामान : शहर के कई जगहों पर दुकानदार फुटपाथ पर अपने दुकान का सामान फैला लेते हैं. इस वजह से पैदल यात्री वाहनों के बीच मुख्य सड़क पर चलने को विवश है. ज्ञात हो कि कई जगहों पर स्थानीय व्यवसायियों ने दुकान लगा रखी हैं तो कहीं वाहन पार्क कर दिया जाता है. जिस वजह से आने जाने में काफी दिक्कत होती है. रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही सड़क से होती है जिन्हे इस परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जहां मन हुआ खड़ी कर दी गाड़ी : शहर के मुख्य बाजार, महाराजगंज चौक, कचहरी रोड आदि के समीप वाहन मालिक वाहन खड़ा कर शॉपिंग करने चले जाते हैं. जिससे वाहनों को गुजरने में बहुत परेशानी होती है. पर अब इन्हें कौन समझाए कि इनकी यह भूल बाकी लोगों के लिए सजा बन रही है. पर यह नजारा आमतौर पर शहर के कई मुहल्लों में आसानी से देखा जा सकता है.
कहीं भी गाड़ी पार्क करने के मामले में बाबू भी नहीं है पीछे
शहर में कहीं भी गाड़ी पार्क करने की बात हो तो शहरवासियों के साथ-साथ बाबू लोग भी पीछे नहीं है. गुरुवार को शहर के कचहरी रोड़ पर सिकंदरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी की गाड़ी भी बीच सड़क पर पार्क कर दी गयी. जिस वजह से जाम की स्थिति बनी रही. जब बाबुओं की यह हाल है तो आम लोगों का क्या कहना. इधर शहर में यातायात पुलिस नहीं होने से स्थिति व विकराल बनती जा रही है. लोगों का कहना है कि बाजार में लोग जहां भी मन करता है गाड़ी पार्क कर देते हैं. इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ जाता है. इस प्रकार की समस्या शहर के सभी मुख्य मार्गों पर अमूमन बनी रहती है. लोगों ने शहर को शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
सड़क पर ही गिरवाते हैं बालू-गिट्टी
जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों किनारे कई जगहों पर महीने भर से ईंट व बालू जमाकर रखा गया है. सड़क के आधे हिस्से में इंट व बालू रखे जाने से आने जाने में काफी दिक्कत होती है. वहीं शहर के अन्य मोहल्लों में सड़क का अतिक्रमण कर लेने के कारण चार पहिया वाहन के प्रवेश करने से सड़क जाम की स्थिति बन जाती है. लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है. सड़क जाम की वजह से व्यवसाईयों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है.