जुलाई में चेन पुलिंग करने वाले 1096 लोग धराये
ऑपरेशन समय पालन के तहत हो रही कार्रवाई, ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले पकड़े गये 2616 पुरुष यात्री
झाझा. पूर्व मध्य रेलवे बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम सुरक्षा बल ऑपरेशन समय पालन के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब नहीं हो. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ऑपरेशन समय पालन के तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 1096 लोगों को पकड़ा. इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी तथा जुर्माने के रूप में उनसे 05 लाख 27 हजार रुपये वसूल किये गये. उन्होंने बताया कि इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 2616 पुरुष यात्री पकड़े गये तथा उनसे दंडस्वरूप 07 लाख 53 हजार रुपये वसूल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है