25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमा पड़ रहा अभियान, सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है बढ़ोत्तरी

नशामुक्ति अभियान को ले प्रशासन सुस्त जमुई : जिला में नशा मुक्ति अभियान की रफ्तार धीमा पड़ता दिख रहा है. आलम यह है कि जिले के विभिन्न सड़क हादसों में अक्सर हादसा नशा सेवन करके वाहन चलाने की बात सामने आ रही है. ताजा मामला खड़गौर मंझवे पथ से जुड़ा है. जहां बीते शनिवार की […]

नशामुक्ति अभियान को ले प्रशासन सुस्त
जमुई : जिला में नशा मुक्ति अभियान की रफ्तार धीमा पड़ता दिख रहा है. आलम यह है कि जिले के विभिन्न सड़क हादसों में अक्सर हादसा नशा सेवन करके वाहन चलाने की बात सामने आ रही है. ताजा मामला खड़गौर मंझवे पथ से जुड़ा है.
जहां बीते शनिवार की शाम नगर क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला निवासी मुर्सीद अशरफ तथा मो कासिम ने नशे में धुत होकर सड़क किनारे रहे वृद्ध सुरेश महतो की बाइक से ठोकर मार कर जान ले ली. बताते चलें कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए बीते वर्ष 2016 की अप्रैल माह से सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और अभियान की सफलता को लेकर उत्पाद विभाग सहित पुलिस के आला अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. लोगों की मानें तो विभाग के फाइल में इससे मुक्ति की सफलता को लेकर कई नाम दर्ज हैं. लेकिन सच्चाई इस से बिल्कुल अलग है. बीते शनिवार को संगथु गांव के पास हुआ सड़क हादसा के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उक्त तीनों बाइक सवार की मारपीट करके पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस ने युवक की इलाज के लिए जब सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो चिकित्सक नगीना पासवान ने युवक को नशा सेवन करने की पुष्टि की. चिकित्सक ने पुलिस को उसके खून का सैंपल भी पुलिस दिया गया और बताया गया कि इसकी जांच पटना पीएमसीएच में करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें