36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती पर जानलेवा हमला हालत गंभीर, पटना रेफर

अपराधियों ने शिक्षक के सिर में मारी गोली उनकी पत्नी के हाथ काटे जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत धनामा गांव में बीते सोमवार देर रात शिक्षक लक्ष्मण महतो व उसकी पत्नी पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई […]

अपराधियों ने शिक्षक के सिर में मारी गोली

उनकी पत्नी के हाथ काटे
जमुई : जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत धनामा गांव में बीते सोमवार देर रात शिक्षक लक्ष्मण महतो व उसकी पत्नी पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात कुछ अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक धनामा निवासी लक्ष्मण महतो के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस क्रम में बचाव करने आयी उनकी 55 वर्षीय पत्नी आशा सिन्हा को भी अपराधियों ने तलवार से हमलाकर घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लक्ष्मण महतो बीते रात में लगभग नौ बजे अपने कुछ काम से दुकान से वापस घर लौटे थे. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसते हुए पकड़ लिया व बाहर खींचने लगा. जिसमें उसे बचाने आयी उसकी पत्नी आशा सिन्हा को भी अपराधियों ने तलवार से मारकर घायल कर दिया. घटना में आशा देवी का एक हाथ पूरी तरह से कट गया है.
भागते हुए अपराधियों ने लक्ष्मण महतो को गोली मार दी जो उनके सिर में लगी. गोली लगने व तलवार से घायल होने के बाद दोनों पति-पत्नी घायल हो जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक लक्ष्मण का किसी से किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं है. वहीं उनकी पत्नी आशा सिन्हा पकरीबरावां में नर्स के तौर पर कार्यरत हैं, जबकि इनका दोनों पुत्र रेलवे में नौकरी कर रहा है. समाचार संप्रेषण तक दोनों का इलाज पटना के अस्पताल में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें