जमुई : सूबे में पूरी तरह से अराजक स्थिति पैदा हो गयी है, जिसकी एक झलक फिलहाल जमुई में देखने को मिल रही है. उक्त बातें हैं जमुई विधायक विजय प्रकाश ने व्यवसायी संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, परंतु जमुई जिलाधिकारी को इस तबादले से दूर रखा गया यह दिखाता है कि सरकार पूरी तरह से हिटलर शासन बनाने की तैयारी कर रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान शहर में जो भी घटना घटी यह प्रशासनिक चूक के कारण हुई तथा उस घटना के दौरान मुझे इस शहर में आने से भी रोका गया था. विधायक श्री प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी ने जो व्यवहार व्यवसायियों के साथ किया वह काफी गलत है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एक जिले में हो रहे विकास योजनाओं का खाका तैयार कर सरकार को इसकी रिपोर्ट देता है, परंतु यह सरकार पूरी तरह से ढकोसला है व इसके अधिकारी भी बिल्कुल उसी राह पर चल रहे हैं. उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को फ्लॉप बताया.