भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब जब्त
झाझा : रेलपुलिस ने हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12327 अप के साधारण बोगी से भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब बरामद करने में सफलता पायी है. उक्त ट्रेन से चार बोरा में भरा 980 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद किया गया. इस बाबत रेलपुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब तस्कर […]
झाझा : रेलपुलिस ने हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12327 अप के साधारण बोगी से भारी मात्रा में देसी मशालेदार शराब बरामद करने में सफलता पायी है. उक्त ट्रेन से चार बोरा में भरा 980 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद किया गया. इस बाबत रेलपुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब तस्कर नही पकड़ा सका. छापेमारी में नरेंद्र कुमार,उमेश कुमार समेत कई पुलिसबल मौजूद थे.