सोनो. बरनार नदी के पार किनारे पर स्थित प्रसिद्ध मां ब्रह्मदेवी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई जायेगी. दीपावली में भक्त जन द्वारा मां ब्रह्मदेवी मंदिर में 1100 दीये जलाये जायेंगे. मंदिर के पुजारी दीपक पांडेय बताते है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां ब्रह्मदेवी मंदिर के भीतर और प्रांगण में ग्यारह सौ दीए जलाए जाएंगे जिससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठेगा. उन्होंने भक्तों को दीपावली में मंदिर आने का आह्वान करते हुए कहा कि दीपदान हर प्रकार के पापों को हरने वाला होता है. जिसके लिए सहयोगी और भक्तजन 3:30 बजे अपराह्न तक जरूर मन्दिर आ जायेंगे. उन्होंने बताया कि इतनी अधिक संख्या में दीपक को व्यवस्थित करने और जलाने के लिए पूर्व की तैयारी के साथ समय की भी जरूरत पड़ती है इसलिए सभी भक्त दोपहर बाद ही मंदिर आकर कार्य में लग जाएंगे. दीपावली में मंदिर में दीप जलाने की परंपरा के निर्वहन में दीपक पांडेय के अलावे गौरव राय, अमित पांडेय, बाबू कन्हैया सिंह सहित कई युवा की अहम भूमिका रहती है. बताते चलें कि वर्ष 2022 से मंदिर और परिसर में ग्यारह सौ दीए जलाने की शुरुआत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है