16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माणस्थल पर तैनात दो नाइट गार्डों की गला रेत कर हत्या

जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माणस्थल पर तैनात दो नाइट गार्डों की बीती आधी रात को गला रेत कर कर दी गयी. वहीं, एक नाइट गार्ड का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटनास्थल पर अब तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. जानकारी के मुताबिक, […]

जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माणस्थल पर तैनात दो नाइट गार्डों की बीती आधी रात को गला रेत कर कर दी गयी. वहीं, एक नाइट गार्ड का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटनास्थल पर अब तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.

जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माणस्थल पर तैनात दो नाइट गार्ड सहदेव राय और गांगुली कोड़ा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी, जबकि एक नाइट गार्ड का पता नहीं चल पाया है. जंगल क्षेत्र और नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस सुबह होने का इंतजार कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस घटनास्थल पर जाने की पूरी तैयारी के बाद ही रवाना होगी. सिकंदरा प्रखंड के दक्षिण भाग में स्थित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम में पिछले साल से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. मालूम हो कि तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद ललन सिंह के प्रयास से वर्ष 24 सितंबर, 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिकंदरा में इस बहुप्रतीक्षित योजना का शिलान्यास किया था.

पहले भी की जा चुकी है लेवी की मांग

निर्माण एजेंसी वशिष्ठा कंस्ट्रक्सन कंपनी द्वारा कुंडघाट डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. 21 दिसंबर, 2015 को थाना क्षेत्र के मिर्चा कोड़ासी के समीप नहर खुदाई में लगे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए एक पॉपलेन जेसीबी में आग लगा दी गयी थी. लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद अपर किऊल नहर में खुदायी का कार्य बंद करा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें