प्रेम प्रसंग में देवर-भाभी ने कुएं में कूद कर दे दी जान

जमुई (खैरा) : जब प्रेम करने के बाद एक नहीं हो सके तो रिश्ते में देवर-भाभी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. मामला थाना क्षेत्र के शोखो का है. जहां रिश्ते में चचेरे देवर-भाभी ने प्रेम प्रसंग में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि ग्रामीण दोनों के बीच के संबंध होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 7:56 PM

जमुई (खैरा) : जब प्रेम करने के बाद एक नहीं हो सके तो रिश्ते में देवर-भाभी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. मामला थाना क्षेत्र के शोखो का है. जहां रिश्ते में चचेरे देवर-भाभी ने प्रेम प्रसंग में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि ग्रामीण दोनों के बीच के संबंध होने की बात से इनकार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शोखो निवासी चंदन कुमार दास तथा रिश्ते में उसके ही चचेरी भाभी ने गांव से पूरब बहियार स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

इस बाबत परिजनों ने बताया कि दोनों ही देवर-भाभी का एक दूसरे के साथ काफी सामान्य व्यवहार था. परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार शाम भी आम दिनों की तरह घर में बैठे हुए थे, तभी अचानक दोनों गायब हो गये. इसके बाद हमलोगों ने आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें काफी खोजा, परंतु रात ढलने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने कुएं की मुंडेर पर चंदन की चप्पल पड़ी देखी. इसके बाद जब लोगों ने कुएं के आसपास खोजबीन शुरू की तब कुएं में पड़ी लाश का पता चल सका.

इधर, ग्रामीणों की माने तो दोनों देवर-भाभी का एक-दूसरे के घर आना जाना था. उक्त महिला की शादी 2 वर्ष पूर्व मृत चंदन के चचेरे भाई उमेश दास से हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि चंदन अपने चाचा के साथ कोलकाता में रहकर काम करता है तथा उसकी पत्नी बिंदु गांव में अकेले रहा करती थी. वहीं, चंदन का पिता भी कोलकाता में रहकर काम करता है और चंदन अपनी मां के साथ गांव में रहा करता था. रिश्ते में देवर भाभी होने के कारण दोनों आपस मे हंसी-मजाक भी करते रहते थे. परंतु दोनों अपनी जान दे देंगे किसी ने सोचा नहीं था.

उधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दलजीत झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला. इस बाबत थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि दोनों की मौत डूबने के कारण हुई है. शव पर किसी प्रकार के चोट का कोई निशान नहीं है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version