15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की राह पर है बरनवाल समाज

मिलन समारोह. अहिवरण जयंती के मौके पर जुटे वैश्य महासभा के दिग्गज -सोनो में अहिबरन जयंती के मौके पर आयोजित हुआ भव्य मिलन समारोह बिहार व झारखंड से वैश्य महासभा के कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हजारों लोगों ने लिया आनंद सोनो(जमुई) : बरनवाल समाज का इतिहास मेहनत, […]

मिलन समारोह. अहिवरण जयंती के मौके पर जुटे वैश्य महासभा के दिग्गज

-सोनो में अहिबरन जयंती के मौके पर आयोजित हुआ भव्य मिलन समारोह
बिहार व झारखंड से वैश्य महासभा के कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत
मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हजारों लोगों ने लिया आनंद
सोनो(जमुई) : बरनवाल समाज का इतिहास मेहनत, सेवा व समर्पण का रहाहै. राष्ट्र के विकास में हमारा समाज अहम भूमिका निभायेगा. बरनवाल समाज विकास की राह पर चल पड़ा है. उक्त बातें बरनवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल बरनवाल ने सोनो में अहिबरन जयंती पर आयोजित भव्य मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बरनवाल समाज के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कही. इस बड़े व जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपने समाज की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए
उन्होंने कहा कि शिक्षा सहित तमाम क्षेत्र में हमने अपनी भूमिका को सुदृढ़ किया है सिवाय राजनीति के. कार्यक्रम के आयोजक बरनवाल युवा संघ के सदस्यों के इस सफल प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित किया है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने आपको समाज के विकास के लिए समर्पित करें इसका प्रतिफल आपको अपने घर से ही मिलना शुरू हो जायेगा.
अखिल भारतीय बरनवाल वैश्य महासभा के संरक्षक शिव कुमार बरनवाल ने समाज के लोगों को शिक्षा पर और अधिक ध्यान देने को कहा. उन्होंने समाज को दहेज लोभियों से सजग रहने को कहा व परेशानियों के दौरान समाज से जनसहयोग लेने को कहा. स्थानीय बरनवाल संघ द्वारा धर्मशाला की मांग पर उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष तक सोनो में भव्य धर्मशाला अवश्य बन जायेगा. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बरनवाल ने कहा कि हमें आपसी एकता को और भी मजबूत करना है. महासभा के महामंत्री अशोक बरनवाल ने कहा कि हम बरनवाल जाति के जनगणना के कार्य करवा रहे है जो आगे बढे काम के सिद्ध होंगे.
झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद बरनवाल ने कहा कि हमारा समाज संपन्न व सक्षम है परंतु हम राजनीति के क्षेत्र में पिछड़े हुए है. आजादी के बाद से ही हम राजनैतिक रूप से उपेक्षित है. झारखंड के बरनवाल संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूनम बरनवाल ने नारी सशक्तिकरण का आह्वान करते हुए कहीं कि यह नारी सदी है और परिवर्तन का भी समय है इसलिए समाज के निर्माण में नारियों को भी आगे आना होगा. उन्होंने दहेज मुक्त समाज की स्थापना पर बल दी.
प्रदेश संरक्षक ब्रजेश बरनवाल ने समाज की कुछ विसंगतियों को बताते हुए इसे दूर करने का आह्वान किया. प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार बरनवाल ने भी माना कि हमें राजनीति के क्षेत्र में अपने को मजबूत करना है. कार्यक्रम को रंजीत प्रसाद बरनवाल, दीनदयाल बरनवाल, दीनबंधु बरनवाल, राजन बरनवाल, महेश बरनवाल, जयशंकर प्रसाद सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरनवाल युवा संघ के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल ने किया जबकि मंच का सफल संचालन देवघर निवासी आदित्य कुमार बरनवाल ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बरनवाल महासभा के अध्यक्ष पीएल बरनवाल,
अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य राज व पलामू डीएसपी दीपक कुमार के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया. युवा संघ द्वारा तमाम आगंतुक मुख्य अतिथियों को चादर, फूलों की माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बच्चियों के स्वागत गान से शुरू हुआ कार्यक्रम संबोधन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जाकर खत्म हुआ. संघ के उपाध्यक्ष संजय बरनवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इससे पूर्व बरनवाल युवा संघ द्वारा महाराजा अहिबरन की भव्य शोभा यात्रा निकाला था. जिसमें सोनो प्रखंड के अलावे झाझा, गिद्धौर व जमुई प्रखंड से आये हजारों महिला पुरुष ने भाग लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें