अपराध पर नियंत्रण को ले मिले कई निर्देश
सोनो, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह व सिमुलतला थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस निरीक्षक ने की बैठक सोनो(जमुई) : अपराध नियंत्रण को लेकर सोनो, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह व सिमुलतला चारों थाना के थानाध्यक्ष व प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ झाझा पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बुधवार को एक बैठक की. सोनो थाना में आयोजित इस अपराध समीक्षा बैठक […]
सोनो, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह व सिमुलतला थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस निरीक्षक ने की बैठक
सोनो(जमुई) : अपराध नियंत्रण को लेकर सोनो, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह व सिमुलतला चारों थाना के थानाध्यक्ष व प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ झाझा पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने बुधवार को एक बैठक की. सोनो थाना में आयोजित इस अपराध समीक्षा बैठक में चारों थाना के थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण हेतु कई तरह के निर्देश दिये गये. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामले का त्वरित निष्पादन करने का प्रयत्न करें. वारंटियों व आरोपितों की धर-पकड़ के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने को कहा गया.
अपराध को रोकने हेतु वाहन चेकिंग अभियान व रात्रि गश्ती जैसे उपाय को लगातार करने का निर्देश दिया गया. हाल के दिनों में बैंकों में हुई लूट व छिनतई की घटना के मद्देनजर बैंकों की सुरक्षा को लेकर भी कार्य योजना बनाने को कहा गया. शराब की तस्करी रोकने हेतु झारखंड की ओर से आने वाले तमाम वाहनों पर नजर रखने व वाहन चेकिंग करने को भी कहा गया.
इसके अलावे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में देसी शराब बनाने व उसकी बिक्री पूर्णतः बंद करने हेतु लगातार छापेमारी किये जाने की जरूरत पर बल दिया गया. जंगल व पहाड़ों से घिरे इस इलाके में नक्सल गतिविधियों पर खास तौर पर नजर रखने को कहा गया है. दरअसल हाल के दिनों में क्षेत्र में नक्सल गतिविधि बढ़ने की रिपोर्ट के मद्देनजर हर थाना को सतर्क रहकर उसके विरुद्ध अभियान चलाने को कहा गया.
बैठक में सोनो थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, चरकापत्थर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार व सिमुलतला थाना के जेएसआइ सचिदानंद दूबे मौजूद थे. बताते चलें कि अपराध समीक्षा की यह बैठक झाझा में न करके एक-एक कर प्रत्येक थाना में किये जाने की नयी परंपरा का शुरुआत किया गया है.