खैरा हाजत से फरार हुआ था दो कैदी, दोनों ट्रेन से लखीसराय पहुंचा, एक अब भी फरार

रोशनदान से नहीं भाग सकते हैं कैदी: एसडीपीओ खैरा : थाना स्थित पुलिस लॉकअप से दो कैदी भाग जाने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल काफी तेज हो गयी है. मामले की जांच कर रहे जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेसार अहमद शाह ने बताया कि मामले की जांच तो हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 6:46 AM

रोशनदान से नहीं भाग सकते हैं कैदी: एसडीपीओ

खैरा : थाना स्थित पुलिस लॉकअप से दो कैदी भाग जाने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल काफी तेज हो गयी है. मामले की जांच कर रहे जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेसार अहमद शाह ने बताया कि मामले की जांच तो हालांकि पूरी कर ली गयी है. परंतु यह मेरी समझ से परे है कि कैसे दो कैदी रोशनदान से कूदकर दीवार फांदकर भाग सकते हैं. उन्होंने बताया कि रोशनदान की ऊंचाई जमीन से 12 फीट के आसपास है तथा उसकी चौड़ाई 11 इंच गुणा 9 इंच की है.
जिससे एक इंसान बाहर नहीं निकल सकता. उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान मैंने एक युवक को रोशनदान से निकल कर दिखाने को कहा, परंतु वह उस में सफल नहीं हो सका. इसलिए इसमें यह प्रतीत होता है कि किसी कैदी का रोशनदान से निकल भागना संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि चौकीदारों द्वारा दोनों को शौच आदि कार्यों के लिए हाजत से निकाला जा रहा होगा इसी दौरान दोनों किसी तरह अपना हाथ छुड़ाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए हैं.
हालांकि वास्तविकता क्या है यह मामले की पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा. अब देखना यह है कि मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा लापरवाह पाये जाने वाले कर्मियों पर क्या कार्रवाई की जाती है.

Next Article

Exit mobile version