खैरा : थाना हाजत से फरार लखीसराय संतर मुहल्ला निवासी स्व श्याम मंडल के पुत्र अविनाश उर्फ गोलू कुमार बीते रविवार देर शाम लखीसराय पुलिस ने उसके ससुराल बड़हिया से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि थाना से निकल कर भागने के दौरान दोनों अपराधियों ने अपना सारा कपड़ा हाजत के अंदर ही छोड़ दिया था और रोशनदान के रास्ते दीवार फांद कर भाग निकले. इसके बाद दोनों युवक एक ऑटो के सहारे मलयपुर का सफर पूरा कर वहां एक ट्रेन में सवार हो गया और लखीसराय चला गया. लखीसराय जाने के बाद युवक अविनाश मदद की आस में बड़हिया अपने ससुराल चला गया.
उसने सोचा कि ससुराल के लोग उसकी मदद करेंगे, परंतु उसकी पत्नी ने उसे कमरे में बंद कर दिया तथा थाना को फोन कर इसकी सूचना दे दी. बताते चलें कि अविनाश पर उसकी पत्नी ने ही महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद अविनाश को उसके ससुराल से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लखीसराय महिला थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि गोलू के खिलाफ उसकी पत्नी गुड़िया कुमारी ने केस किया गया था. इधर खैरा पुलिस के द्वारा अविनाश को रिमांड पर लेने की बात कही जा रही है.
बताते चलें कि बीते शनिवार की रात खैरा थाना हाजत से दो कैदी फरार हो गये थे. जिसमें अविनाश के अलावा शैलेश कुमार वर्मा नामक एक और युवक थाने से फरार हो गया था. जिसमें रविवार देर शाम लखीसराय पुलिस ने अविनाश को गिरफ्तार कर लिया पर शैलेश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर अविनाश के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेशार अहमद शाह ने बताया कि अविनाश को लखीसराय थाना हाजत में रखा गया है. जहां से हम उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश कर रहे हैं.