ठंड को देख आंगनबाड़ी केंद्र बंद कराने की मांग
जमुई : बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान में वर्ग एक से आठ तक की कक्षा को दस जनवरी तक बंद कर दिया गया है. लेकिन जिले के लगभग 1664 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चे पढ़ने को विवश हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत छात्र […]
जमुई : बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान में वर्ग एक से आठ तक की कक्षा को दस जनवरी तक बंद कर दिया गया है. लेकिन जिले के लगभग 1664 आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चे पढ़ने को विवश हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत छात्र ऋषभ कुमार, सोनू शेखर, प्रिया राज, मोनी कुमारी, सुधांशु राज, राखी कुमारी, सिया रानी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा और उनके अभिभावकों ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी से केंद्र में पठन पाठन बंद कराने की गुहार लगायी है. इस बाबत पूछे जाने पर आइसीडीएस के जिला प्रबंधक वीरेंद्र पांडे ने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार ही पठन-पाठन कार्य केंद्र में बंद किया जा सकता है.