बादिलडीह पुल निर्माण में लगे फोरमैन से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, की मारपीट
खैरा : रविवार की संध्या अपराधियों ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भाग में स्थित बादिलडीह पुल निर्माण में लगे फोरमेन से रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार से मार देंगे. घटना को लेकर समस्तीपुर जिला निवासी पीड़ित फोरमेन दिनेश प्रसाद सिंह ने […]
खैरा : रविवार की संध्या अपराधियों ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भाग में स्थित बादिलडीह पुल निर्माण में लगे फोरमेन से रंगदारी की मांग की. अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार से मार देंगे. घटना को लेकर समस्तीपुर जिला निवासी पीड़ित फोरमेन दिनेश प्रसाद सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. अपने दिए आवेदन में दिनेश ने लिखा है कि अन्य दिनों की तरह बीते रविवार को भी जब मैं खाना खाकर अपने केबिन की तरफ जा रहा था. उसी दौरान नशे में धुत्त दो अपराधी आये और पुल के समीप निर्माण कार्य के लिए रखा छड़ को उठाने लगे.
जब मैंने मना किया तो दोनों ने मुझसे कहा कि यदि तुम्हें पुल का निर्माण कार्य करना है तो हमलोगों को पैसा देना होगा. रुपया नहीं दोगे तो काट कर जान से मार देंगे. फोरमेन ने बताया कि उक्त लोगों को धौंस भरी आवाज को सुनकर उक्त स्थल पर स्थानीय विनोद यादव आया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की. दिनेश ने बताया कि विनोद यादव ने दोनों व्यक्ति की पहचान किया है. जिसमें देवलाटांड़ डुमरोजोर निवासी दिनेश यादव, पिता दुखी यादव तथा अनिल यादव, पिता धनेश्वर यादव बताया.
आवेदन मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया. बताते चलें कि जमुई जिला दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित बादिलडीह पुल नवादा जिला और झारखंड प्रदेश से जुड़ाव हो सकेगा. बीते 12 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ इस पुल निर्माण में लगे कर्मी व मजदूर हमेशा स्थानीय अपराधियों तथा नक्सलियों के निशाने पर रहा है. जिस कारण अब तक पुल का निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है.