यात्रियों से भरी लग्जरी बस पलटी, महिला की मौत
चकाई (जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियाटांड़ गांव के समीप चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक लग्जरी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, करीब 40 से 50 यात्रियों को लेकर रविवार की रात रांची […]
चकाई (जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ियाटांड़ गांव के समीप चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक लग्जरी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक महिला यात्री की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, करीब 40 से 50 यात्रियों को लेकर रविवार की रात रांची से सिलीगुड़ी जा रही बीआर 09 पीए 1245 नंबर की जय जगदंबे यात्री बस के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
घटना में झारखंड के रांची जिले की हिंदपीड़ी गांव निवासी जूही तबस्सुम नामक एक महिला सवार वाहन के नीचे दब गयी. इससे उसका पेट फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. चकाई पुलिस जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को उठाने के बाद उक्त यात्री के शव को निकाल सकी. जानकारी के अनुसार, जूही अपना मां साबरा खातून व भाई मो इमराम के साथ इलाज कराने सिलीगुड़ी जा रही थी. लोगों ने बताया कि दो साल पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी मो बाबर के साथ उसकी शादी हुई थी.
शादी के दो साल बीतने के बावजूद मां नहीं बन पाने के कारण इलाज कराने सिलीगुड़ी के एक चिकित्सक के पास जा रही थी. घटना में रांची के हिंदपीढ़ी निवासी मो इमराम, सबरा खातून, जलपाईगुड़ी के केरोन निवासी गोविंद प्रधान, दार्जिलिंग के गंगा चौक स्थित गया निवासी विनीता लकड़ा, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित खलौना निवासी अंकित समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. सभी घायलों को चकाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उक्त कंपनी की दूसरी बस से रांची ले जाया गया है.