14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक मनाने गये दर्जनों लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट

सिकंदरा (जमुई) : मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए जन्म स्थान जंगल जाने के दौरान हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ जम कर लूटपाट की. घटना पहाड़ पर चढ़ाई के लिए सीढ़ी की शुरुआत के समीप सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच बतायी जा रही है. […]

सिकंदरा (जमुई) : मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए जन्म स्थान जंगल जाने के दौरान हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ जम कर लूटपाट की. घटना पहाड़ पर चढ़ाई के लिए सीढ़ी की शुरुआत के समीप सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे के बीच बतायी जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक लूटपाट के शिकार हर किसी भी व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं पुलिस जानकारी मिलने के बाद जांच में जुट गई है.

विदित हो कि कई दशकों से मकर संक्रांति के अवसर पर 15 जनवरी को कुंड घाट व जन्म स्थान के जंगल में पिकनिक मनाने की परंपरा चली आ रही है. इस अवसर पर सिकंदरा, अलीगंज व आसपास के इलाकों के हजारों लोग पिकनिक मनाने कुंड घाट व जन्म स्थान जाते हैं. सोमवार की सुबह पिकनिक मनाने के लिए जाने के दौरान सीढ़ियों की चढ़ाई शुरू होने वाली जगह के समीप अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट की.

अपराधियों ने सिकंदरा निवासी संतोष कुमार से दो हजार नगद व दो मोबाइल, बलराम कुमार से एक मोबाइल व 500 रुपये, पवन कुमार से सोना का एक लॉकेट एक मोबाइल व 1000 रुपये, राहुल कुमार से मोबाइल, रुपेश कुमार से मोबाइल, ब्रह्मदेव साव से 13 सौ रुपये, संजीव कुमार से एक मोबाइल व 500 रुपये, राहुल विश्वकर्मा से एक मोबाइल, विकास शर्मा से एक मोबाइल व 15 सौ रुपये हथियार के बल पर लूट लिये. लूटपाट के शिकार हुए लोगों ने बताया की अपराधियों ने दर्जनों लोगों से मोबाइल जेवर व नगदी समेत लाखों रुपए की लूटपाट की.

लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कई लोगों को चाकू से वार कर घायल कर दिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने लूटपाट की शिकार हुई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया. मामले की जानकारी पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए जंगल जाने के दौरान लूटपाट की वारदात होने की बात सामने आई है. परंतु इस मामले में अब तक किसी भी व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें