समाज के मुख्यधारा से कटे लोगों में काफी छटपटाहट

झाझा : पुलिस कप्तान जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो का दौरा किया. नरगंजो जंगल, नरगंजो स्टेशन समेत अन्य जगहों का भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा वहां के लोगों की हो रहे समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान झाझा एसडोपीओ भाष्कर रंजन एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:53 AM

झाझा : पुलिस कप्तान जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बुधवार को अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो का दौरा किया. नरगंजो जंगल, नरगंजो स्टेशन समेत अन्य जगहों का भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा वहां के लोगों की हो रहे समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान झाझा एसडोपीओ भाष्कर रंजन एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिधेश्वर पासवान से उस क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया.

एसपी द्वारा अचानक इस तरह से अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से आम लोगों में काफी उत्साह है व नए कप्तान से काफी उम्मीदें भी है. वहीं अचानक से एसपी का नरगंजो दौरा से अवांछित लोगों या समाज के मुख्य धारा से कटे लोगों में काफी छटपटाहट है. एसपी इस दौरान झाझा थाना भी आये. थाना का लोकेशन सिरिश्ता, बसगवानी समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया.

उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की स्थिति की जानकारी भी थानाध्यक्ष से लिया. प्रखंड कार्यालय में अवस्थित बीआरसी कैम्पस के एसटीएफ़ कैम्प भी गए. तथा वहां रह रहे अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लिया. बाद में सीधे जमुई लौट गए.

Next Article

Exit mobile version