चंदा वसूली को लेकर दो पक्षों में मारपीट मामले में 21 पर प्राथमिकी, सात गिरफ्तार
सिमुलतला(जमुई) : लहाबन क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शुक्रवार को सरस्वती पूजा चंदा वसूली को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में कुल 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है साथ ही दोनों पक्षों में से कुल सात लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. थाना कांड संख्या 2/18 में दर्ज पहले पक्ष […]
सिमुलतला(जमुई) : लहाबन क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में शुक्रवार को सरस्वती पूजा चंदा वसूली को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में कुल 21 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है साथ ही दोनों पक्षों में से कुल सात लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
थाना कांड संख्या 2/18 में दर्ज पहले पक्ष की प्राथमिकी के अनुसार आवेदक अर्जुन पंडित ने अपने विपक्षी फतेपुर गांव निवासी जगदीश पंडित, नारायण पंडित, देवी पंडित, कैलू पंडित, फागू पंडित, राजकुमार पंडित, गुलो पंडित, रामदेव पंडित सहित तीन अज्ञात को नामजद किया गया है.
वहीं कांड संख्या 3/17 में दूसरे पक्ष के आवेदक फागू पंडित ने उसी गांव के अर्जुन पंडित, हारो पंडित, एतवारी पंडित, जीतन पंडित, बिपीन पंडित, भनेश्वर पंडित, गोपाल पंडित, उमेश पंडित, लाखो पंडित, नरसिंह पंडित आदि को नामजद किया गया है, पत्रकारों से बातचीत में थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान जो तथ्य सामने आयी है उसमें पता चला कि चंदा वसूली उक्त झगड़े का महज एक बहाना है दरअसल दोनों पक्ष आपस मे गोतिया है जिसके बीच कई वर्ष पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है जो न्यायालय में लंबित है. उक्त मामले में पहले पक्ष के अर्जुन, एतवारी, गोपाल एवं दूसरे पक्ष के फागू, जगदीश, रामदेव व गुलो की गिरफ्तारी हुई है जिसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया जायेगा.