मार्च के पहले सप्ताह से चलेगा अतिक्रमण पर डंडा

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शीघ्र ही प्रशासनिक अधिकारियों की होगी बैठक सभी वार्डों में करायी जायेगी जमीन की नापी अतिक्रमण करने वालों से अतिक्रमण हटाने का खर्चा वसूला जायेगा अतिक्रमित सरकारी जमीन को किया जायेगा चिह्नित जमुई : मार्च के प्रथम सप्ताह से नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 5:34 AM

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शीघ्र ही प्रशासनिक अधिकारियों की होगी बैठक

सभी वार्डों में करायी जायेगी जमीन की नापी
अतिक्रमण करने वालों से अतिक्रमण हटाने का खर्चा वसूला जायेगा
अतिक्रमित सरकारी जमीन को किया जायेगा चिह्नित
जमुई : मार्च के प्रथम सप्ताह से नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. उक्त जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से पूर्व जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी समेत सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक के पश्चात पूरे शहर का नक्शा मंगाकर शहर के अंदर विभिन्न वार्डों और मुहल्लों में सड़क के किनारे स्थित मूल सरकारी जमीन और अतिक्रमित जमीन को चिह्नित किया जायेगा. इसके पश्चात अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की जायेगी और प्रतिवेदन मिलने पर सभी वार्डों में जमीन की नापी करायी जायेगी.
इसके पश्चात जिन व्यक्तियों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमित किया गया है उन्हें नोटिस भेज कर उक्त जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय दिया जायेगा. अगर उनके द्वारा इसके बाद भी अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं किया जाता है, तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति से ही अतिक्रमण हटाने का खर्च वसूल किया जायेगा. पूरे नगर क्षेत्र में इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा. इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य है शहर की सड़कों का चौड़ीकरण करना, ताकि शहर में सड़क के किनारे ठेला या दुकान लगाने के कारण होने वाले जाम की समस्या को काफी हद तक खत्म करना.

Next Article

Exit mobile version