जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर थाना चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस के गश्ती वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में सैप के दो जवानों की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह लक्ष्मीपुर थाने में तैनात पुलिस बल गश्ती के लिए रवाना होने के लिए तैयार हुए. लक्ष्मीपुर चौक पर जवान जब एंटी लैंड माइंस पुलिस वाहन पर सवार हो रहे थे, उसी समय पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने सैप के दो जवानों को कुचल दिया. इस हादसे में सैप के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो जवान घायल हो गये.
हादसे में पटना जिले के मनेर थाने के खासपुर गांव निवासी सियाराम राय के पुत्र जितेंद्र प्रसाद सिंह और भोजपुर जिले के चांदी थाने के भदवार गांव निवासी किशोरी राय के पुत्र भूलन यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, एएसआई संजय कुमार त्रिवेदी और भोजपुर जिले के चरपोखरी थाने के साकिन भैरोडीह के सरयुग साह के पुत्र सुरेश शाह घायल हो गये. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.