सड़क दुर्घटना में भदवर के सैप जवान की मौत
हादसा . मौत की खबर मिलते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा लक्ष्मीपुर (जमुई) : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 पर लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो सैप जवान की मौत मौके पर हो गयी. साथ ही एक एएसआइ व एक सैप जवान जख्मी हो गये. मृत सैप जवान जितेंद्र प्रसाद […]
हादसा . मौत की खबर मिलते ही गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
लक्ष्मीपुर (जमुई) : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 पर लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो सैप जवान की मौत मौके पर हो गयी. साथ ही एक एएसआइ व एक सैप जवान जख्मी हो गये. मृत सैप जवान जितेंद्र प्रसाद सिंह, पिता सियाराम राय, साकिन खासपुर थाना मनेर, जिला पटना तथा भूलन यादव पिता किशोरी राय, साकिन भदवार, थाना चांदी, जिला भोजपुर का रहने वाला था. जख्मी एएसआइ संजय त्रिवेदी पिता नंदकिशोर त्रिवेदी साकिन बभनटोली थाना व जिला शिवहर तथा जख्मी सैप जवान सुरेश साह पिता सरयुग साह साकिन भैरोडीह थाना चरपोखरी जिला भोजपुर का रहनेवाला है.
सभी लक्ष्मीपुर थाने में पदस्थापित हैं. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया तथा घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना की बाबत जानकारी मिली कि सभी पुलिस जवान एएसआई त्रिवेदी के साथ सुबह गश्ती के लिए वज्रवाहन से निकले थे. गश्ती से लौट कर थाना सभी लोग आ रहे थे. इसी बीच लक्ष्मीपुर बाजार में रुककर चाय पीने लगे और चाय पीकर सभी वज्रवाहन में चढ़ रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने वज्रवाहन में एक जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दो जवानों की मौत हो गयी. दोनों सैप जवान वज्रवाहन से नीचे खड़े थे और घायल पुलिसकर्मी वज्रवाहन में सवार हो चुके थे.
सैप जवानों के पार्थिव शरीर को दी गयी सलामी : बरहट (जमुई). मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर स्थित पुलिस आरक्षी केंद्र के प्रांगण में सोमवार को पुलिस पदाधिकारी व जवानों द्वारा सड़क दुर्घटना में लक्ष्मीपुर में सैप जवान जितेंद्र प्रसाद सिंह तथा भुलन यादव के पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी. पार्थिव शरीर को सलामी देने के बाद पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की ओर से पुलिस परिजनों को पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ जलारेड्डी के हाथों सहयोग राशि दी गयी. इस अवसर पर लक्ष्मीपुर थाने के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बरहट थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा जमुई सदर थानाध्यक्ष संजय विश्वास सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.