राजकीय सम्मान के साथ शहीद सुनील को दी गयी अंतिम विदाई
हजारों की संख्या में लाल के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग खैरा (जमुई) : भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बीते मंगलवार शहीद हुए थाना क्षेत्र के हरणी पंचायत अंतर्गत लंगड़ीटांड गांव निवासी शहीद सुनील कुमार मुर्मू को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान अश्रुपुरित नैनों से लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर का […]
हजारों की संख्या में लाल के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
खैरा (जमुई) : भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बीते मंगलवार शहीद हुए थाना क्षेत्र के हरणी पंचायत अंतर्गत लंगड़ीटांड गांव निवासी शहीद सुनील कुमार मुर्मू को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान अश्रुपुरित नैनों से लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताते चलें कि शहीद एसके मुर्मू का पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव हरणी स्थित लंगड़ी टांग लाया गया.
इसके बाद अपने लाल के अंतिम दर्शन के इंतजार में बैठे लोगों ने आंसुओं से उनके अंतिम दर्शन किये. तत्पश्चात उन्हें जिला पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने राजकीय सम्मान तथा सैन्य व राष्ट्रीय सम्मान दिया. इसके उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएसएफ-एनडीआरएफ के अधिकारी तथा उपस्थित अन्य लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शहीद को 21 राइफलों की सलामी देकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान आस-पास के गांव से बड़ी संख्या में लोग अपने लाल के दर्शन को उमड़ पड़े थे.
लोग अपने साथ तिरंगा झंडा लेकर आये थे. शहीद एसके मुर्मू अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा सुनील तुम्हारा नाम रहेगा जैसे गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे. बीएसएफ व जिला पुलिस बल की ओर से सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के उपरांत उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया. बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर बीते मंगलवार को फॉरवर्ड डिफेंडेड लोकेशन (एफएलडी) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार मुर्मू को पाकिस्तानी स्नाइपर ने गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए जम्मू अस्पताल लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी थी.